TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

बारबाडोस में तूफान ने मचाई तबाही, रोहित शर्मा की पत्नी ने साझा की दर्दनाक तस्वीर 

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है। टीम के खिलाड़ियों समेत उनका परिवार भी बारबाडोस में ही मौजूद है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है, जिसमें वह बारबाडोस के तूफान की भयावह तस्वीर को दिखाते हुए भावुक संदेश दे रही हैं।

Rohit Sharma Wife
T20 World Cup 2024 में चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है। टीम आज देर शाम बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद अगले दिन ही बारबाडोस में तूफान बेरिल ने एंट्री कर ली थी। इस वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और पूरे शहर में लाकडाउन जैसे हालात रहे। भारतीय क्रिकेट टीम को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित होटल पर ठहराया है। होटल के पास तूफान का असर तो कम रहा लेकिन तेज हवाएं और बारिश लगातार होती रहीं। इस बीच तूफान की दहशत भी खिलाड़ियों में नजर आई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने तूफान के बाद वहां की भयावह तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ब्रिजटाउन और बारबाडोस में तूफान बेरिल से हुई तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है। रितिका ने स्टोरी में 2 तस्वीर लगाई है। पहली तस्वीर में एक मछली की लाश और दूसरी तस्वीर में कछुए के अंडे की तस्वीर साझा की है। रितिका ने इस स्टोरी में लिखा की तूफान में समुद्री जीवन को काफी प्रभावित कर देता है। उनकी ये स्टोरी बेहद मार्मिक नजर आ रही है। इस दर्दनाक तस्वीर पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

रोहित के साथ भी शेयर की तस्वीर

रितिका ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा की भी 2 तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इसमें रोहित शर्मा ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। रितिका ने इस फोटो को साझा करते हुए कहा कि "रो, मैं जानती हूं कि ये तुम्हारे लिए क्या मायने रखता है। ये फॉर्मेट, ये कप, ये लोग, ये यात्रा और यहां तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया का तुमने हमेशा सपना देखा है। मैं जानती हूं कि तुम्हारे लिए पिछला 5 महीने कठिन था। इससे तुम्हारे दिल, दिमाग और शरीर पर असर भी पड़ा। लेकिन तुम्हें अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक था। आपकी पत्नी होने के नाते आपने जो हासिल किया है उसपर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन एक फैन के रूप में मुझे दुख हो रहा है कि आप एक फॉर्मेट को पीछे छोड़ देंगे। मुझे पता है आपने इस पर लंबे समय तक सोचा है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे आपको अपना कहने पर गर्व है।  

मैच के बाद रोहित को लगाया था गले

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए थे। इस दौरान भी उनकी पत्नी रितिका सजदेह वहां पर मौजूद थी और रोहित को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाती नजर आई थी। मैच के दौरान भी रितिका स्टेडियम में बैठकर रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं। ये भी पढ़ें: होटल में वीडियो कॉल पर किससे बात कर रहे थे विराट कोहली, कैमरे में हो गए कैद ये भी पढ़ें: खुल गया बारबाडोस का एयरपोर्ट, जानें कब तक भारत लौटेंगे चैंपियंस


Topics:

---विज्ञापन---