T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मैच आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे। पहला मैच साउथ अफ्रीका और USA के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 में दोनों टीमें जीत के साथ अपने सफर का आगाज करना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। उसने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को शिकस्त दी है। जबकि USA ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और पाकिस्तान को हराया है। USA का आयरलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है। USA की टीम टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही है और उसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। सुपर-8 के पहले मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि कहीं सुपर-8 के मैच में भी तो बारिश नहीं होगी? आइए हम आपको एंटीगुआ के मौसम का हाल बताते हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: सुपर-8 में एक मैच जीतकर भी मिल सकती है सेमीफाइनल में जगह, समझे पूरा समीकरण
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है। यहां टॉस जीतने वाले कप्तान आमतौर पर गेंदबाजी करना ही पसंद करते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी स्विंग और पेस मिलता है। साउथ अफ्रीका और USA दोनों ही टीम के पास तेज गेंदबाज मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस पिच पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज किगसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और USA के गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर जैसे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एंटीगुआ में खेले गए मुकाबलों के परिणाम
1. पहला मैच - 9 जून (ओमान बनाम स्कॉटलैंड)ओमान - 20 ओवर में 150/7
स्कॉटलैंड - 13.1 ओवर में 153/3
- स्कॉटलैंड 7 विकेट से जीता2. दूसरा मैच - 12 जून (ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया)नामीबिया - 17 ओवर में 72/10
ऑस्ट्रेलिया - 5.4 ओवर में 74/1
- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता3. तीसरा मैच - 14 जून (इंग्लैंड बनाम ओमान)ओमान - 13.2 ओवर में 47/10
इंग्लैंड - 3.1 ओवर में 50/2
- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता4. चौथा मैच - 15 जून (नामीबिया बनाम इंग्लैंड)इंग्लैंड - 10 ओवर में 122/5
नामीबिया - 10 ओवर में 84/3
- इंग्लैंड डकवर्थ लुइस नियम से 41 रन से जीता