T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया का सामना कनाडा से होने वाला है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने अपने दो रिजर्व खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। टीम मैनेजमेंट ने आवेश खान और शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया है। ये दोनों रिजर्व खिलाड़ी अब अपने देश वापस आ जाएंगे। गिल और आवेश खान के वापस आने से सबसे ज्यादा फायदा रिंकू सिंह को हो सकता है।
प्लेइंग XI में हो सकते हैं शामिल
आईसीसी के नियम के अनुसार, किसी भी रिजर्व प्लेयर को टीम में तब ही शामिल किया जा सकता है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो। ऐसे में अगर अब टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वो अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम इंडिया उन्हें मौका दे सकती है।
टी20 क्रिकेट में शानदार रहा है रिकॉर्ड
अगर टी 20 क्रिकेट में रिंकू सिंह की परफॉरमेंस की बात करें तो उन्होंने 15 मैच की 11 पारियों में 89.00 के औसत से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.23 का रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अर्धशतक भी बनाए हैं। आईपीएल में भी रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने KKR को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीमये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहरगिल को लेकर सामने आई है ये रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया ने अनुशानहीनता के वजह से शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया है। गिल अमेरिका में भी टीम इंडिया के साथ नहीं दिखे थे। खबर है कि वो इस समय टीम से अलग समय बिता रहे है। वहीं, टीम इंडिया के अन्य रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम इंडिया के साथ देखे जा रहे हैं।