T20 World Cup 2024 Rahul Dravid Urdu: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आमतौर पर कम ही मुस्कराते हुए नजर आते हैं, लेकिन भारत-आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले विश्वकप मैच के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह ठहाके मारकर हंसने लगे। राहुल द्रविड़ का यह ठहाका अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
उर्दू शब्द पर लगाया ठहाका
राहुल द्रविड़ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 क्रिकेट के फॉर्मेट और भारतीय टीम की तैयारियों पर बातचीत कर रहे थे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह फॉर्मेट ऐसा है कि इसमें आप किसी को नजरअंदाज या हल्के में नहीं ले सकते हैं। 'नजरअंदाज' शब्द का इस्तेमाल करने के बाद राहुल मुस्कुराने लगे। उन्होंने कहा- वाह, वेलडन राहुल...इसके बाद वह ठहाके मारकर हंसने लगे। वहां मौजूद पत्रकार और अन्य साथी भी राहुल की इस हंसी को देखकर खुद को खिलखिलाने से नहीं रोक सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
राहुल द्रविड़ का यह मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो साझा कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के इस अंदाज की खूब सराहना भी की जा रही है।