T20 World Cup 2024 Pakistan vs Ireland: पाकिस्तान की टीम ने इस टी-20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन किया है। यूएसए और भारत के खिलाफ मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम ने अपना तीसरा मुकाबला कनाडा के खिलाफ जीता, लेकिन यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। अब उसका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। हालांकि ये मैच दोनों टीमों के लिए औपचारिक ही होगा क्योंकि इसके नतीजे का सुपर-8 क्वालीफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब सवाल ये कि क्या पाकिस्तान की टीम बिना मैच खेले ही घर वापस लौट जाएगी? ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लोरिडा में रविवार को भी बारिश पड़ने की संभावना है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं। कल भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। फ्लोरिडा के मौसम के अनुसार, रविवार को बारिश की संभावना करीब 20 प्रतिशत है। आपको बता दें कि भारत का कनाडा के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी गीले आउटफील्ड की वजह से रद्द कर दिया गया।
5-5 ओवर का भी हो सकता है मैच
ऐसे में यदि बारिश नहीं भी होती है तो ये देखा जाएगा कि कहीं आउटफील्ड गीला तो नहीं है। अगर आउटफील्ड गीला रहा तो खिलाड़ियों को चोट लगने का डर होगा और मैच नहीं कराया जाएगा। ये भी हो सकता है कि इस मैच को पूरा कराने के लिए 5-5 ओवर का विकल्प चुन लिया जाए। इसके लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 11.45 तक हो सकता है।