TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हैट्रिक विकेट लेकर पलटा मैच, वर्ल्ड कप में एक विकेट को तरसा था गेंदबाज

T20 World Cup 2024 में बुरा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम के फ्लाप शो को लेकर पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस ने खिलाड़ियों की खूब आलोचना की थी। अब विदेशी प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेकर फैंस के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 4 मैच में 1 भी विकेट नहीं हासिल किए थे।

Edited By : mashahid abbas | Updated: Jul 3, 2024 10:28
Share :
Shadab Khan

T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन करके ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। खिलाड़ियों के निराशानजक प्रदर्शन के चलते ही टीम को पहले USA जैसी टीम ने हराया। उसके बाद भारतीय टीम से भी पाकिस्तान की टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई। लेकिन अब लंका प्रीमियर लीग में यही पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक विकेट ले ली है और टीम को हारी हुई बाजी में जीत दिला दी है।

कोलंबो ने मारी हारी हुई बाजी

लंका प्रीमियर लीग का तीसरा मैच कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच खेला गया। इस मैच में कैंडी फाल्कन्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 26 गेंद पर 48 रन और कप्तान थिसारा परेरा ने 30 गेंद पर 38 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फाल्कन्स ने शानदार शुरुआत की लेकिन पारी के 13वें ओवर के बाद से टीम जीता हुआ मैच हार गई। इसमें शादाब खान ने हैट्रिक विकेट भी चटकाई।

ये भी पढ़ें: होटल में वीडियो कॉल पर किससे बात कर रहे थे विराट कोहली, कैमरे में हो गए कैद

12 गेंदों पर गिरे 6 विकेट

कैंडी फाल्कन्स ने 13.5 ओवर में 140 रन बना लिए थे। इस समय टीम ने महज 4 विकेट ही खोए थे। टीम को जीत के लिए 37 गेंद पर 58 रन बनाने थे। जो आराम से बनता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद कैंडी फाल्कन्स का जो विकेट का पतझड़ शुरू हुआ तो टीम ने अगले 6 विकेट 12 गेंदों पर ही गंवा दिए। इन 6 बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर महज 7 रन ही आगे बढ़ाया और टीम 15.5 ओवर में 147 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: खुल गया बारबाडोस का एयरपोर्ट, जानें कब तक भारत लौटेंगे चैंपियंस

ऐसे पूरी की हैट्रिक

शादाब खान ने अपने करिअर में पहली बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है। कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से 15वां ओवर लेकर आए शादाब खान ने पहली 3 गेंदों पर 6 रन दिए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर शादाब ने विरोधी टीम के कप्तान हसारंगा को मोहम्मद वसीम के हाथों कैच आउट करा दिया। इसकी अगली गेंद पर क्रीज पर आए आगा सलमान को भी शादाब ने बोल्ड कर दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब ने पवन रत्नानायके को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। शादाब ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इससे पहले शादाब ने 17 गेंद पर 20 रन की पारी भी खेली।

ये भी पढ़ें: बारबाडोस में तूफान ने मचाई तबाही, रोहित शर्मा की पत्नी ने साझा की दर्दनाक तस्वीर 

वर्ल्ड कप में बुरा रहा था प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप में शादाब खान का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा था। शादाब ने पाकिस्तान के लिए 4 मैच खेले और किसी भी मैच में उन्हें विकेट नहीं मिल सका। वहीं, बल्ले से भी वह केवल 44 रन ही बना सके।

First published on: Jul 03, 2024 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version