T20 World Cup 2024 New Zealand Team Squad:टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ टीम की विश्व कप के लिए नई जर्सी भी लॉन्च की गई है। न्यूजीलैंड की कमान एक बार फिर केन विलियमसन के हाथों में हैं। वहीं टी20 विश्व कप के लिए ड्वेन कॉन्वे और मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। ड्वेन कॉन्वे जो चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर चल रहे हैं अब विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा मैट हेनरी जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं उनको भी कीवी टीम ने विश्व कप के लिए पिक किया है।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने मैच हेनरी के सेलेक्शन को लेकर कहा कि टी20 क्रिकेट में मैट हेनरी ने काफी मेहनत करके खुद को साबित किया है। एडम मिल्ने टखने की चोट के चलते उपलब्ध नहीं रहेंगे। जिसके चलते हेनरी टीम में जगह बनाने के लिए सबसे आगे थे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में हेनरी के साथ टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट होंगे।
हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेली है। जिसमें न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि जूनियर खिलाड़ी खेल रहे थे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ खेली गई ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को कीवी टीम में विश्व कप के लिए शामिल किया गया है। वहीं विश्व कप के लिए कीवी टीम की नई जर्सी भी सामने आई है।