T20 World Cup 2024 India vs Ireland: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में बुधवार को शाम 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इससे पहले वार्मअप मैच में जीत दर्ज की थी। जिससे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है। अब टीम इंडिया आयरलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच न्यूयॉर्क में मौसम ने टेंशन बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में घने बादल छा गए हैं। यहां तेज हवाएं भी चल रही हैं। यहां बादल और घने होने की संभावना है।
बारिश का खतरा
इससे भारत-आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा गया है। मौसम के अनुमान के अनुसार, न्यूयॉर्क में सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) तेज हवाओं के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं। इस तरह हो सकता है कि मैच में बारिश व्यवधान डाले और इसे पूरा कराने में दिक्कत आए। इससे पहले भी विश्व कप के कुछ मैचों में बारिश पड़ चुकी है।
अगर बारिश आई तो क्या होगा?
अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो इसे पूरा कराए जाने की संभावनाएं देखी जाएंगी। हो सकता है कि मैच को 5-5 ओवर का कर दिया जाए। या फिर कोई टीम पहले बल्लेबाजी कर चुकी होगी, तो डीएलएस के आधार पर दूसरी टीम को टार्गेट दिया जा सकता है। फिर भी मैच पूरा कराने की कोई संभावना दिखाई नहीं देती तो मैच को रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया जाएगा। यानी टीम इंडिया और आयरलैंड को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज और सुपर-8 चरण के दौरान रिजर्व डे का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। रिजर्व डे सिर्फ पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही है। दूसरे सेमीफाइनल में भी रिजर्व डे नहीं होगा।