T20 World Cup 2024 IND Vs USA: भारतीय टीम आज विश्व कप में अपना तीसरा मुकाबला मेजबान यूएसए के साथ खेलने वाली है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। वहीं इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की चर्चा भी काफी हो रही है। आज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदली-बदली दिख सकती है। प्लेइंग इलेवन में एक या दो नहीं बल्कि तीन मैच विनर्स खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
1. कुलदीप यादव
इस मैच को लेकर कुलदीप यादव के नाम पर काफी चर्चाएं हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यूएसए के खिलाफ रवींद्र जडेजा को बाहर करके कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दरअसल रवींद्र जडेजा पिछले दोनों ही मैचों में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में जडेजा अपने प्रदर्शन से कोई प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। जिसके चलते उनको इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: मैच पर कितना है बारिश का खतरा? जानें कैसा होगा न्यूयॉर्क का मौसम
2. संजू सैमसन
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अभी तक अपने प्रदर्शन से फैंस और टीम को काफी निराश किया है। जिसके चलते इस मैच में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। अभी तक संजू को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है। दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में अभी तक दुबे के बल्ले से महज 3 रन निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शिवम 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। जिसके बाद दुबे का यूएसए के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।