T20 World Cup 2024 IND vs AFG: टी20 विश्व कप में 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया को 47 रनों से जीत लिया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से मोहम्मद सिराज का नाम लेकर सवाल पूछा। जिसके बाद सूर्यकुमार ने ऐसा जवाब दिया की कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
SKY ने दिया मजेदार जवाब
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव को एक पत्रकार ने गलती से सिराज कह दिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जवाब देते हुए कहा कि सिराज तो नहीं है यार...सिराज भाई तो खाना खा रहे हैं। सूर्यकुमार का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।
जिसके बाद ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया था। उनकी जगह टीम में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया था। जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: BCCI ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो, ये खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर