T20 World Cup 2024 IND vs AFG: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना पहला सुपर-8 का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला। इस मैच को टीम इंडिया ने 47 रनों से जीत लिया था। इस मैच को जीतने के साथ टीम इंडिया ग्रुप-1 में पहले नंबर पर आ गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक कमाल की रही है।
हर मैच के बाद जिस तरह से कमाल की फील्डिंग करने वाले एक खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाता है, ठीक उसी तरह इस मैच के बाद भी एक खिलाड़ी को कमाल की फील्डिंग करने के लिए बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
जडेजा बने बेस्ट फील्डर
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के साथ-साथ कमाल की फील्डिंग भी की थी। वैसे जडेजा को विश्व के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं। हर मैच में जडेजा कमाल की फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं। जडेजा की सटीक थ्रो से विपक्षी टीमों के बल्लेबाज भी डरते हैं।
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर नहीं अब ये दिग्गज जिम्बाब्वे दौरे के लिए होगा टीम इंडिया का हेड कोच
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार फील्डिंग करने के लिए रवींद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का आवॉर्ड मिला। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा को मेडल पहनाया, जिसके बाद जडेजा ने द्रविड़ को गोद में उठा लिया था। इसकी तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।