T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को करने वाली है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए के साथ होने वाला है। एक बार फिर से विश्व कप में पाक टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है। वहीं ओपनिंग मैच से पहले पाक टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम का धाकड़ ऑलराउंडर इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर हो गया है। टीम को इस ऑलराउंडर की कमी खल सकती है।
इमाद वसीम पहले मैच से बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर इमाद वसीम के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। इमाद वसीम साइड स्ट्रेन इंजरी के चलते पहले मैच में खेल नहीं पाएंगे। पहला मैच मिस करने के बाद टीम को उम्मीद है कि इमाद अगले मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने इमाद वसीम की अनुपस्थिति की पुष्टि की है। बाबर का कहना है कि हमें उम्मीद है कि पहला मैच मिस करने के बाद इमाद अगले कुछ मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: हार्दिक या शिवम…अक्षर या कुलदीप, रोहित ने दिया प्लेइंग 11 की ओर इशारा
इमाद वसीम टी20 विश्व कप के लिए अपना संन्यास वापस लेकर पाकिस्तान टीम में लौटे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में इमाद ने कमाल का प्रदर्शन किया था। टी20 क्रिकेट का वसीम को काफी ज्यादा अनुभव है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इमाद लगातार फ्रेंचाइजीज क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे। जिसके बाद अब विश्व कप के लिए इमाद पाक टीम का हिस्सा हैं। उनकी मौजूदगी से पाकिस्तान टीम काफी मजबूत दिखती है।