T20 World Cup 2024 USA vs BAN Warm Up Match: टी-20 वर्ल्ड कप के तहत वार्मअप मुकाबले शुरू हो चुके हैं। मुख्य टूर्नामेंट से पहले वर्ल्ड कप में कुल 16 वार्मअप मैच खेले जाएंगे। जिससे टीमों को अपनी तैयारियों में मदद मिलेगी। हालांकि अमेरिका के डलास में ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में हुए एक वार्मअप मैच ने चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को बांग्लादेश और अमेरिका के बीच होने वाला मुकाबला खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया।
टूट गई स्क्रीन
स्टेडियम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्टेडियम में लगी स्क्रीन तूफान से टूटी हुई नजर आ रही है। जो कि रिप्ले और मैच से संबंधित ग्राफिक्स के लिए लगाई गई थी। खराब मौसम और बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। तूफान के कारण ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में ये मुकाबला आखिरकार रद्द करना पड़ा।
खराब मौसम ने बढ़ाई टेंशन
मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना और मैरीलैंड राज्यों के बीच के शहरों को खराब मौसम लगातार प्रभावित कर सकता है। ये क्षेत्र न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के बीच स्थित हैं, जहां विश्व कप के कई मैच खेले जाएंगे। डलास में नेपाल बनाम अमेरिका और नीदरलैंड बनाम कनाडा मैच भी आयोजित किए जाएंगे।