---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: ICC लाएगी 4 खास नियम, ‘रिजर्व डे’ होगा या नहीं? जानें सबकुछ

T20 World Cup 2024 Four ICC Rules: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए करेंगे। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका आगाज 1 जून से होगा। वहीं 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए रिजर्व डे तहत आईसीसी ने चार खास नियम तय कर लिए हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Mar 16, 2024 22:57
Share :
T20 World Cup 2024 Four Important Rules of ICC Including Reserve Day policy
T20 World Cup 2024 Four Important Rules of ICC

T20 World Cup 2024 Four ICC Rules: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी आईसीसी इवेंट के मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए चार नए नियम लागू किए हैं। इसमें सबसे बड़ा है रिजर्व डे का का नियम। अक्सर बारिश मैचों में खलल डालती है और इसको देखते हुए आगामी आईसीसी इवेंट में रिजर्व डे किन मैचों के लिए रखा गया है इसके बारे में आपको बताते हैं।

क्या हैं आईसीसी के वो खास नियम?

Stop Clock रूल

इस नियम के तहत फील्डिंग साइड को एक ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा। इसके लिए स्टॉप क्लॉक का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर चलेगा। अगर दो बार टीम ऐसा करने में फेल हुई तो वॉर्निंग दी जाएगी। वरना तीसरी बार ऐसा हुआ तो बैटिंग साइड को 5 रन मिलेंगे और इसकी पेनल्ट फील्डिंग साइड झेलेगी।

रिजर्व डे

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे होगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन ग्रुप स्टेज और सुपर 8 के लिए रिजर्व डे नहीं है।

कम से कम 5 ओवर का मैच!

आपको बता दें कि आईसीसी के मुताबिक ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में कम से कम 5 ओवर का मैच बारिश की बाधा पड़ने पर करवाया जा सकता है। अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो उसे रद्द घोषित करके दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे।

फाइनल, सेमीफाइनल में 10 ओवर जरूरी

अगर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की बात करें तो इसके लिए पहले तो रिजर्व डे है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी दिक्कत आई तो कम से कम 10 ओवर का मैच ही करवाया जा सकता है। अगर 10 ओवर का मैच रिजर्व डे तक भी नहीं हो पाया तो ऐसे में मैच को रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें- क्या T20 World Cup की तारीख और शेड्यूल में बदलाव? क्यों खड़ा हुआ बड़ा कंफ्यूजन

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Mar 16, 2024 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें