सुपर-8 की लड़ाई में अब सिर्फ 2 ही टीमें शामिल रह गई हैं। इनमें बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीम शामिल हैं। बांग्लादेश के अंक तालिका में 3 मैच में 3 अंक हैं और वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। जबकि नीदरलैंड के 3 मैच में 2 अंक हैं। बांग्लादेश अगर अपना अंतिम मैच नेपाल से जीत लेती है तो वह सुपर-8 में पहुंचने वाली 8वीं टीम बन जाएगी। अगर बांग्लादेश ये मैच हार जाता है और नीदरलैंड अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से जीत जाता है तो नेट रन रेट के माध्यम से 8वीं टीम का निर्णय होगा। वहीं, अगर नीदरलैंड अपना आखिरी मैच हार जाता है तो वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी और बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी।