Cricketer Coming Back From Retirement: क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हो और उसने रिटायरमेंट वापस लिया हो। हाल ही में 2023 में मोईन अली ने भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था लेकिन एशेज 2023 से पहले वह वापस लौट आए थे। इसके बाद फिर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल ने भी पिछले साल BCB से विवाद के चलते रिटायरमेंट ले लिया था। फिर प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने रिटायरमेंट वापस लिया था। अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने एक बड़ा बयान दिया है।
क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटेंगे तमीम?
तमीम इकबाल ने अपनी वापसी से जुड़े सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा,'मैं एक बात साफतौर पर कहना चाहूंगा कि मेरे वापस आने के लिए कई चीजों के सही होने की जरूरत है। वरना इसका कोई मतलब नहीं है कि मैं आऊं और वापस से खेलूं।' तमीम ने आगे चीफ सेलेक्टर से मुलाकात नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा,'मैं अपने करियर के उस मोड़ पर हूं जहां से दो साल और क्रिकेट खेल सकता हूं। तो मुझे इसके लिए अपनी कुछ बातें उन्हें (बोर्ड मेंबर्स) बतानी होंगी। अभी मेरी उनसे कोई बात नहीं हुआ तो मैं अभी इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता।'
तमीम इकबाल ने आगे कहा,'मेरी अभी तक नए चीफ सेलेक्टर के साथ बात नहीं हुई है। मैं जलाल भाई (जलाल यूनुस) के साथ संपर्क में हूं। मैं बातचीत के लिए उपलब्ध भी था लेकिन दुर्भाग्यवश अभी वो अवसर आ नहीं पाया है। कल मैं बाहर जा रहा हूं और आशा करता हूं कि जब वापस लौटूंगा तब हमारी बातचीत हो जाएगी।' तमीम ने पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। वहीं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह खेल रहे हैं। फॉर्च्यून बारिश को चैंपियन बनाने में उनका योगदान रहा। पूरे सीजन में उन्होंने 492 रन बनाए और टॉप स्कोरर भी रहे।