T20 WC 2024 IND vs PAK:टी-20 वर्ल्ड कपमें पाकिस्तान की हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। कप्तान बाबर आजम को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप का लोएस्ट स्कोर डिफेंड न कर पाने की वजह से बाबर सेना आलोचकों के निशाने पर है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने तो ये तक दावा किया है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आपस में बात नहीं करते। दिग्गज ने इस हार के लिए तीन बल्लेबाजों पर निशाना साधा है।
बाबर-शाहीन बात नहीं करते
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खुलासा करते हुए कहा कि पिछले महीने कप्तानी में बदलाव के बाद से बाबर-शाहीन आपस में बातचीत नहीं करते। वे एक-दूसरे से बात नहीं करना चाहते। अकरम ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आप अपने देश के लिए खेलते हैं। यहां इन सब बातों की कोई जगह नहीं। इन खिलाड़ियों को घर बैठा दो।
naseem shah family
10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं...
अकरम ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और फखर जमां को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा- वे 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें कोई खेलना नहीं सिखा सकता। रिजवान ने बुमराह की पहली गेंद पर बेवजह स्लॉग खेला। इस तरह के खराब शॉट के चलते उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।उन्होंने कहा- पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर सोचते हैं कि अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो कोचों को हटा दिया जाएगा। उनका कभी कुछ नहीं होगा। अब कोचों को रखकर पूरी टीम को बदलने का समय आ गया है।
रिजवान ने दिमाग नहीं लगाया
दूसरी ओर शोएब अख्तर इस बात से हैरान हुए कि पाकिस्तान की टीम आखिरकार दबाव में कैसे बिखर गई। अख्तर ने मिडल ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी के लिए टीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये बहुत निराशाजनक है। पाकिस्तान के पास हर गेंद पर एक रन बनाने का मौका था, लेकिन उनसे इतना सा भी काम नहीं हो सका। रिजवान 20 रन और बनाकर टीम को जीत दिला सकते थे। यह खराब बात है कि हमने अपना दिमाग नहीं लगाया। उनका इरादा, टीम के लिए वास्तव में दुखद है। पाकिस्तान को ये मैच जीतना चाहिए था। जब फखर मैदान पर थे, तब पाकिस्तान को हर गेंद पर एक रन बनाने की जरूरत थी। वह 47 गेंदों में 46 रन आसानी से बना सकते थे। उनके पास 7 विकेट बचे थे, लेकिन हम ऐसा नहीं हो सका। मैं इससे आहत हूं।