Suryakumar Yadav Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच जमकर तनातनी चल रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। बीसीसीआई का फैसला पीसीबी को तीर की तरह चुभा है और वह आईसीसी से इसमें दखल देने की गुहार लगा रहा है। इस बीच, साउथ अफ्रीका में भारतीय टी-20 टीम की कमान संभाल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी एक फैन ने पाकिस्तान ना आने का कारण पूछा। सूर्या ने फैन को इसका सीधा और सटीक जवाब दिया।
सूर्या ने दिया सीधा जवाब
दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इवेंट के दौरान पड़ोसी मुल्क के एक फैन ने सूर्यकुमार से पूछा, “एक बात बताइए आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं?” इसके जवाब में सूर्या ने हंसते हुए कहा, “अरे भैया यह हमारे हाथ में थोड़ी है।” कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार हो गया है, जिसके तहत टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेल सकती है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
बीसीसीआई ने दी आईसीसी को जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को साफ शब्दों में बता दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। आईसीसी ने बीसीसीआई का यह संदेश पीसीबी तक भी पहुंचा दिया है। भारतीय बोर्ड का कहना है कि वह टूर्नामेंट में अपने सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए हामी भरेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।
जल्द होगा शेड्यूल का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। खबरों की मानें तो आईसीसी के ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने की तैयारी है। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा जा सकता है। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा जा सकता है।