Champions Trophy 2025: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की वनडे टीम की कड़ी आलोचना करते हुए दावा किया है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर वे भारत की बी टीम से भी हार जाएंगे। गावस्कर का यह बयान पिछले रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की आसान जीत के बाद आई है। भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 वनडे मैचों में अपनी 8वीं जीत दर्ज की।
‘बी टीम को हराना होगा मुश्किल’
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा, “मुझे लगता है कि भारत की बी टीम निश्चित रूप से पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है। सी टीम के बारे में मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन मौजूदा फॉर्म में पाकिस्तान के लिए बी टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा।”
Presenting Pakistan cricket became the first team to go back home in a home tournament and watch rest for the matches pic.twitter.com/3Qq7c9CDHG
---विज्ञापन---— Vishal (@VishalMalvi_) February 24, 2025
न्यूजीलैंड ने सोमवार रात बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ से पाकिस्तान को बाहर कर दिया। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है। अब उनका अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा।
‘पाकिस्तान में है बेंच स्ट्रेंथ की कमी’
गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके पास बेंच स्ट्रेंथ की कमी है। पाकिस्तान में हमेशा से ही नैचुरल टैलेंट रहा है। इसका मलतब ये है कि वो हमेशा तकनीकी रूप से सही होंगे। लेकिन उनके पास गेम की समझ होती है।
Rizwan Motivating Pakistan Cricket Team after getting Knocked out of #ChampionsTrophy pic.twitter.com/UshTJBbuAq
— ICT Fan (@Delphy06) February 23, 2025
उन्होंने आगे कहा, “उदाहरण के लिए इंजमाम-उल-हक को ही देख लीजिए। अगर आप उनके स्टांस को देखें, तो आप किसी युवा बल्लेबाज को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन वो गेम को समझते थे। इस तरह से उन्होंने अपनी को पूरा कर लिया।