TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास, विराट कोहली-एलन बॉर्डर का तोड़ दिया महारिकॉर्ड

Steven Smith: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है।

Steven Smith: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक हिला दिया। 6 फरवरी से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्मिथ का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्मिथ ने एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एशियाई सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है।

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा और इतिहास रच दिया। वह एशियाई सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने एशियाई सरजमीं पर अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम एशियाई सरजमीं पर 6 शतक दर्ज हैं। वहीं तीसरे स्थान पर उस्मान ख्वाजा हैं और चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 5-5 शतक हैं।

118 रन बनाकर नाबाद

स्मिथ, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 231 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद हैं। अब तक उनके बल्ले से 9 चौके के अलावा 1 छक्के निकले हैं। उनके अलावा एलेक्स कैरी भी 146 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 97.4 ओवर में 257/10 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 77.1 ओवर में 319 रन बना दिए हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की बढ़त है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

41:     रिकी पोंटिंग (287 पारी) 36*    स्टीव स्मिथ (206 पारी) 32:     स्टीव वॉ (260 पारियां) 30 :    मैथ्यू हेडन (184 पारी) 29 :    डॉन ब्रैडमैन (80 पारी)

विराट कोहली छूटे पीछे

नंबर 4 पर विपक्ष के घर पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल इस मामले में विराट कोहली ने 16 शतक लगाए हैं, जबकि स्मिथ ने 17वां शतक लगाकर विराट को पीछे छोड़ दिया है।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विपक्ष के घर में सर्वाधिक टेस्ट शतक

17* स्टीव स्मिथ (96 पारी) 16: विराट कोहली (119 पारी) 15: जो रूट (135 पारियां) 11: केन विलियमसन (86 पारी) ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप


Topics: