---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर के सामने तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

Women's Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 26, 2024 18:52
Share :

Smriti Mandhana: महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव शानदार गेंदबाजी की। जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

तोड़ दिया हरमनप्रीत कौन का ये बड़ा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान उन्होंने हरमनप्रीत कौर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले भारत के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए थे। अब इस लिस्ट में टॉप पर स्मृति मंधाना आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने 140 मैचों में 3433 रन बनाए हैं। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 172 मैच में 3415 रन बनाए हैं।

नाम मैच इनिंग रन औसत
स्मृति मंधाना 140 134 3433 28.60
हरमनप्रीत कौर 172 152 3415 28.22
मिताली राज 89 84 2364 37.52

 

---विज्ञापन---

इस क्लब का बनी हिस्सा

मंधाना महिला एशिया कप टी20 में 400 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बन गई हैं। वो हरमनप्रीत कौर (560) और मिताली राज (430) के साथ इस क्लब में शामिल हो गई हैं। वो इस उपलब्धि हासिल करने वाली छठी बल्लेबाज हैं। मंधाना ने 26.18 की औसत से 419 रन बनाए हैं।

 


सेमीफाइनल में बांग्लादेश को रौंदा

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दस विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 80 रन बना कर आउट हो गई थी। भारत के लिए रेनुका ठाकुर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा राधा यादव ने 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच को टीम इंडिया ने मात्र 11 ओवर में ही जीत लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील

ये भी पढ़ें: Paris Olympic में फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, अर्जेंटीना की टीम के साथ लूटपाट, देखें तस्वीरें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 26, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें