---विज्ञापन---

खेल

कितनी है शाहिद अफरीदी की नेटवर्थ? करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी कारों का कलेक्शन घूमा देगा माथा

Shahid Afridi Net Worth: शाहिद अफरीदी की नेटवर्थ करोड़ों में हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Author Alsaba Zaya Updated: May 14, 2025 08:44

Shahid Afridi Net Worth: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच शाहिद अफरीदी चर्चा का विषय रहे। उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला था। हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब अफरीदी ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी अफरीदी कई मौकों पर भारत के खिलाफ बोल चुके हैं। बहरहाल शाहिद अफरीदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

कई लीग्स में लिया हिस्सा

शाहीद अफरीदी पाकिस्तान के सबसे मशहूर और बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने देश के लिए शानदार क्रिकेट खेला, बल्कि दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में भी हिस्सा लिया है। अफरीदी आईपीएल, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, टी20 ब्लास्ट, कैरिबियन प्रीमियर लीग और टी10 जैसे टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

करोड़ों की नेटवर्थ

अफरीदी ने क्रिकेट से काफी पैसा कमाया है। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और अपने बिजनेस से भी अच्छी कमाई करते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियों और बाइक्स का शानदार कलेक्शन है। अफरीदी के पास टोयोटा लैंड क्रूजर वी8, प्राडो टीजेड, बेंटले कॉन्टिनेंटल, पोर्श पानामेरा और रेंज रोवर वोग जैसी कारें हैं। बाइक्स में उनके पास हार्ले डेविडसन वी रॉड, यामाहा वी स्टार 650 और सुजुकी हायाबुसा जैसी शानदार बाइक्स भी हैं। साल 2022 में अफरीदी ने दुबई में एक रेस्टोरेंट भी खोला था। इसके अलावा उनका अपना कपड़ों का बिजनेस भी है। अफरीदी हबीब बैंक, जैज, पेप्सी और स्लीम हबीब यूनिवर्सिटी जैसे बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफरीदी की कुल संपत्ति लगभग 390 करोड़ रुपये है।

ऐसा रहा है करियर

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। अफरीदी ने अपने करियर में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। 27 टेस्ट मैच में उन्होंने 1716 रन बनाने के अलावा 48 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 398 वनडे मैच में उनके बल्ले से 8064 रनों निकले हैं। साथ ही 395 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 99 टी-20 मैच में उन्होंने 1416 रन और 98 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

---विज्ञापन---
First published on: May 13, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें