---विज्ञापन---

Seth Rollins बने नए WWE चैंपियन, SummerSlam 2025 में CM Punk की खुशियों पर लगा ग्रहण, फैंस के छलके आंसू

WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 का अंत काफी चौंकाने वाला रहा. सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए एक बार फिर सीएम पंक को बड़ा झटका दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 3, 2025 07:22
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 के मेन इवेंट में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच मैच के लिए सभी उत्साहित थे. पंक की एंट्री के वक्त फैंस काफी खुश हुए. गुंथर और पंक ने धमाकेदार मैच दिया. अंत में पंक ने जीत हासिल करते हुए WWE में 14 साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. जीत के बाद टाइटल पकड़ते हुए पंक की आंखों से आंसू भी आ गए थे. वह काफी भावुक नज़र आए. एरीना में मौजूद सभी दर्शकों ने द बेस्ट इन द वर्ल्ड के लिए तालियां बजाईं. हालांकि, पंक ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए. सैथ रॉलिंस ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और टाइटल अपने नाम कर लिया.

WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 का धमाकेदार अंत

सीएम पंक और गुंथर के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने अपनी खूब ताकत दिखाई. द रिंग जनरल के हर मूव का पंक ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया. दोनों ने मुकाबले में सारी हदें पार कीं. मुकाबले का अंत भी शानदार रहा. पंक ने एनाउंस टेबल पर गुंथर को गिरा दिया था. गुंथर का मुंह इसके बाद खून से लथपथ हो गया. रिंग के अंदर इसका फायदा पंक ने उठाया. उन्होंने गुंथर को दो GTS लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

पंक चैंपियन बनने का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मना पाए. सैथ रॉलिंस ने पॉल हेमन के साथ एंट्री की. रॉलिंस बैसाखी के सहारे आए थे. उनके पांव में भी पट्टा बंधा हुआ था. रॉलिंस ने कुछ देर पंक को देखा और वापस जाते हुए अचानक रूक गए. उन्होंने बैसाखी फेंककर अपना पट्टा निकाल दिया. रॉलिंस ने रिंग में आकर ब्रीफकेस से पंक की हालत खराब कर दी. इसके बाद उन्होंने रेफरी से ब्रीफेकस कैश-इन के लिए कहा. रेफरी ने इसे ऑफिशियल कर दिया. रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए नए चैंपियन बन गए. रॉलिंस ने एक बार फिर पंक को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. चैंपियन बनने के बाद रॉलिंस ने ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन के साथ जश्न मनाया.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस पहले भी जीत चुके हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

सैथ रॉलिंस ने इससे पहले मई, 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. 316 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. पिछले साल रेसलमेनिया 40 में ड्रू मैकइंटायर ने उनकी बादशाहत खत्म की थी. गुंथर ने जून, 2025 में टाइटल अपने नाम किया था. वह 54 दिनों तक ही इसे अपने पास रख पाए. रॉलिंस ने अब पंक को बड़ा झटका दिया है. पंक की खुशियों को उन्होंने गम में बदल दिया है. पंक ने भी नहीं सोचा होगा कि सैथ उनके साथ इतना बुरा करेंगे. पंक की निराशा देखकर फैंस के आंसू भी छलक पड़े थे. खैर अब देखना होगा कि पंक और सैथ की राइवलरी में आगे क्या होता है.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 में Roman Reigns की ऐतिहासिक जीत, भाई के साथ मिलकर दुश्मनों की उड़ाई धज्जियां

First published on: Aug 03, 2025 07:22 AM