India vs England Rajkot Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सरफराज खान समेत दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। कुल मिलाकर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में चार बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो गई है।
4 खिलाड़ी टीम से बाहर
राजकोट टेस्ट के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केएस भरत, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को बाहर कर दिया है। जबकि श्रेयस अय्यर को तीन मैचों के स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली थी। केएल राहुल इंजरी के बाद इस टेस्ट से भी बाहर हैं उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल की एंट्री हुई थी, पर उन्हें डेब्यू का इंतजार है। आकाशदीप की भी भारत के स्क्वॉड में एंट्री हुई थी लेकिन उन्हें भी अभी डेब्यू का इंतजार करना होगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।