TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

6,4,6,4,6,4…, अभिषेक शर्मा के ओवर में सरफराज खान ने मचाया हाहाकार, ठोका सबसे तेज अर्धशतक

Sarfaraz Khan Created History: सरफराज खान ने 8 जनवरी को खेले गए मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया. खास बात ये है कि सरफराज ने अभिषेक शर्मा के एक ओवर में 30 रन कूट डाले.

सरफराज खान

Sarfaraz Khan Created History: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 8 जनवरी को कई टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. पंजाब और मुंबई की टीम जयपुर में आमने सामने हुईं. मुंबई की ओर से हिस्सा लेते हुए सरफराज खान ने इतिहास रच दिया. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सरफराज ने सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने केवल 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली.

सरफराज खान ने रचा इतिहास

सरफराज खान ने 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ वह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले अतित शेठ ने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. लेकिन सरफराज ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.

---विज्ञापन---

सरफराज ने अपनी पारी में 20 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए. उन्होंने 310 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी की. सरफराज खान ने इस दौरान अभिषेक शर्मा के ओवर में 30 रन ठोक डाले.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड 

मुंबई को मिली हार

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 216 रन बनाए थे. पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने 75 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 6 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. पंजाब की अगुवाई अभिषेक शर्मा कर रहे थे, लेकिन वह खासा प्रभावित नहीं कर सके. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 26.2 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई और पंजाब ने 1 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ीटीमगेंदोंप्रतिद्वंद्वीसीजन
1सरफराज खानमुंबई15पंजाब2025–26
2अतित शेठबड़ौदा16छत्तीसगढ2020–21
3सुयश प्रभुदेसाईगोवा17ओडिशा2024–25
4अंगकृष रघुवंशीमुंबई18अरुणाचल प्रदेश2024–25
5अभिमन्यु राजपूतबड़ौदा18नगालैंड2023–24


Topics:

---विज्ञापन---