Team Indian News: वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अपना अलग मुकाम हासिल किया। इसके बाद क्रिकेट स्पेशलिस्ट सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते रहते हैं और बताते हैं कि इन दोनों दिग्गजों में कौन बेहतर वनडे क्रिकेट का बल्लेबाज है। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर भी अब इस बहस का हिस्सा बन गए हैं।
संजय मांजरेकर ने बताया सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज कौन है?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर मांजरेकर ने हाल ही में चल रही बहस पर अपनी राय रखी। उन्होंने तेंदुलकर की महानता को स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र की ओर इशारा किया जहां कोहली उनसे आगे हैं। उन्होंने कहा, “दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि मुझे लगता है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर चेजर हैं। तेंदुलकर को पहले बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें यकीन था कि वह नई गेंद के सामने आउट नहीं होंगे। लेकिन यह मैच जीतने के बारे में है। ”
Take a look at the statistical comparison of Virat Kohli, Sachin Tendulkar, and Kumar Sangakkara at 299 ODIs
---विज्ञापन---Virat Kohli is set to play his 300th ODI against New Zealand pic.twitter.com/zUhVLb6XKd
— CricTracker (@Cricketracker) March 1, 2025
बताया इसके पीछे का कारण
मांजरेकर ने कोहली की सफल रन-चेज में अंत तक टिके रहने की असाधारण क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां तेंदुलकर ने कुछ यादगार चेज़ खेले हैं, वहीं कोहली ने इसे ज्यादा बार और ज्यादा कुशलता से किया है।
उन्होंने कहा, “विराट के पास ऐसे कई मैच होंगे, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है और अंत तक टिके रहे हैं। तेंदुलकर के पास कुछ मैच हैं, लेकिन विराट कोहली जितने नंबर नहीं हैं। लेकिन इसके अलावा तेंदुलकर के पास सब कुछ था। एक क्षेत्र जहां विराट कोहली क्रिकेट के भगवान से बेहतर हैं, वह है रनों का पीछा करना। ”
बेहद शानदार रहा है सचिन का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 49 शतक भी बनाए। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी को नई तरह से परिभाषित किया।