SA vs BAN Mahmudullah:टी-20 विश्व कपके एक मुकाबले में एक नियम पर बवाल मच गया है। सोमवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह को ऑन फील्ड अंपायर ने गलत तरीके से LBW दे दिया। फिर जब थर्ड अंपायर ने फैसला पलटा तो महमूदुल्लाह आउट होने से तो बच गए, लेकिन बांग्लादेश को लेग बाई के 4 रन नहीं मिल सके। खास बात यह है कि बांग्लादेश ये मुकाबला 4 रन से ही हारी। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खाते में ये 4 रन जुड़ते तो शायद वह जीत जाती। आखिर ऐसा क्यों हुआ, आइए जानते हैं...
आउट करार दे दें तो काउंट नहीं होते रन
दरअसल, क्रिकेट के इस नियम को लेकर काफी समय से बवाल मचा हुआ है। अगर ऑन फील्ड अंपायर की ओर से किसी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया जाए तो उस बॉल पर बनाए गए रन नहीं जुड़ते। भले ही थर्ड अंपायर की ओर से ऑन फील्ड अंपायर का फैसला पलटकर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया जाए। तब भी ऐसी स्थिति में रन काउंट नहीं किए जाते। अगर बॉल बैट पर भी लगकर चौके पर चली गई होती और अल्ट्राएज में इसकी पुष्टि हो गई होती, तो भी रन नहीं माने जाते। इस विवादित नियम पर पहले भी काफी बवाल मच चुका है और इसे लंबे समय से बदलने की मांग हो रही है।