Wide Ball Controversy RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में एक बार फिर अंपायर के एक फैसले पर सवाल खड़े हो गए। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को जयपुर में हुए मैच में वाइड के डिसीजन पर बवाल खड़ा हो गया। अंपायर के फैसले से जीटी के कप्तान शुभमन गिलभी काफी निराश नजर आए। आइए आपको बताते हैं कि पूरा विवाद क्या है और वाइड को लेकर क्या नियम हैं।
अंपायर से बहस करने लगे शुभमन गिल
17वें ओवर में मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद डाली तो ये बल्लेबाज से दूर जाकर निकली। इसे ग्राउंड अंपायर ने वाइड दे दिया। इस पर जीटी ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने पहले तो इसे वाइड करार नहीं दिया। फिर थोड़ी देर बाद फैसला बदलते हुए वाइड दे दिया। बस इसे लेकर शुभमन गिल भड़क गए। वह अंपायर से बहस भी करने लगे।
अंपायर के इस डिसीजन के बाद फैंस में भी कंफ्यूजन हो गया है। वे दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर कुछ फैंस का कहना है कि अंपायर का फैसला सही था, वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस इसे जीटी के साथ चीटिंग बता रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है।