---विज्ञापन---

खेल

क्या पॉलिटिक्स में होने वाली है रोहित शर्मा की एंट्री? संन्यास के बाद देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

Rohit Sharma Meet Devendra Fadnavis: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। जिससे उनकी राजनीति में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 14, 2025 10:22
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma Meet Devendra Fadnavis: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अब रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। रोहित की फडणवीस से मुलाकात के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हिटमैन की राजनीति में एंट्री होने वाली है? हालांकि ये महज अटकलें हैं।

रोहित-फडणवीस की मुलाकात के बाद उठा सवाल

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोहित शर्मा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात की तस्वीरों को सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया है। अक्सर देखा गया है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेटर्स राजनीति की तरफ जाते हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू, यूसुफ पठान और गौतम गंभीर भी राजनीति का दामन थाम चुके हैं। हालांकि गौतम गंभीर राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। दूसरी तरफ बीते कुछ दिन पहले देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव को बीजेपी जॉइन करवाई थी।

---विज्ञापन---

तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम फडणवीस ने लिखा “भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे आधिकारिक निवास वर्षा में स्वागत, उनसे मिलना और बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने सफर के अगले अध्याय में निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं!”

ऐसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4301 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक, 18 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक निकला था। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का औसत 40.58 का रहा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: एक सप्ताह के ‘ब्रेक’ से किस टीम को होगा सबसे ज्यादा नुकसान? खिताब का टूट सकता है सपना

First published on: May 14, 2025 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें