Rishabh Pant: लीड्स के मैदान पर पहले टेस्ट मैच की फर्स्ट इनिंग में ही ऋषभ पंत ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने अपने ही अंदाज में इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। पंत के आगे इंग्लिश टीम का हर गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आया। पंत कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रन जोड़ चुके हैं। पंत ने अपनी इस इनिंग के दौरान बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।
पंत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते के साथ ही बेन स्टोक्स को जोरदार चौका जमाते हुए अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए। पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते अपना अर्धशतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक पंत 102 गेंदों में 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी इस इनिंग के दौरान पंत 6 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमा चुके हैं। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऋषभ टेस्ट में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने वाले एशियन विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने यह मुकाम सिर्फ 76वीं पारी में हासिल किया है।
🚨 RISHABH PANT BECOMES THE FASTEST ASIAN WK TO COMPLETE 3000 TEST RUNS 🚨 pic.twitter.com/d15AnEp1XI
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2025
---विज्ञापन---
धोनी का रिकॉर्ड चकनाचूर
ऋषभ पंत SENA देशों में भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। सेना देशों में धोनी के नाम 1731 रन दर्ज हैं। हालांकि, पंत अब धोनी से आगे निकल गए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा
लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए मिलकर 91 रन जोड़े। राहुल ने 42 रन जड़े, तो यशस्वी ने 101 रन की धांसू पारी खेली। नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े। गिल-यशस्वी की उम्दा बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। यशस्वी के पवेलियन लौटने के बाद गिल और ऋषभ पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 138 रन जोड़ चुके हैं। गिल 127 और पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।