Rinku Singh: आईपीएल 2025 में अब तक रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा है। रिंकू के बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 29 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रिंकू कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 14 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने। अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के लिए रिंकू मुंबई के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। केकेआर के बल्लेबाज ने एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से खास डिमांड भी कर डाली। रिंकू की डिमांड को हिटमैन ने पूरा भी किया। हालांकि, रिंकू को मुंबई के ड्रेसिंग रूम में देखकर तिलक वर्मा थोड़ा नाखुश नजर आए।
मुंबई के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रिंकू
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस की ड्रेसिंग रूम में खड़े दिखाई दे रहे हैं। रिंकू को देखकर तिलक भड़क उठते हैं और माजाकिया अंदाज में कहते हैं, “यह देखो खुद के नाम पर इतना अच्छा बैट आया है, लेकिन फिर भी रोहित भैया से बैट मांगने आए हैं।” अब तो आप भी समझ होंगे कि रिंकू एमआई के खेमे में हिटमैन से उनका बल्ला मांगने आए थे। हालांकि, रिंकू की स्पेशल डिमांड को रोहित ने पूरा कर दिया और उनको अपना एक बैट गिफ्ट कर दिया। रिंकू इससे पहले विराट कोहली से भी बल्ला मांग चुके हैं, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
Rinku Singh in Mumbai Indians’ dressing room for the Rohit Sharma’s bat. 😂❤️pic.twitter.com/LJJY0YeIm5
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
---विज्ञापन---
रिंकू-केकेआर की हालत खस्ता
रिंकू सिंह का बल्ला अब तक टूर्नामेंट में खामोश रहा है। 3 मैचों में रिंकू के बल्ले से सिर्फ 29 रन निकले हैं। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन का आगाज अच्छा नहीं हुआ है। डिफेंडिंग चैंपियन को पहले मैच में आरसीबी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद टीम ने राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी थी।
हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम महज 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी। मुंबई ने कोलकाता से मिले 117 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.5 ओवर में चेज कर डाला था। यानी 3 मैचों में से कोलकाता को महज एक में जीत नसीब हुई है। टीम के ना तो बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दिए हैं और ना ही गेंदबाज कुछ खास कमाल दिखा पाए हैं।