TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

RCB vs SRH Dream Team: बतौर कप्तान यह बल्लेबाज पलटेगा रातोंरात आपकी किस्मत! इन 11 प्लेयर्स को चुनना होगा सही

RCB vs SRH Dream Team: आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी।

RCB vs SRH
RCB vs SRH Dream Team: प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी आरसीबी आईपीएल 2025 के अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक और जीत के साथ लीग स्टेज को टॉप टू में रहते हुए फिनिश करना चाहेगी। वहीं, एसआरएच पिछले मैच के धांसू प्रदर्शन को इस मुकाबले में भी दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। आरसीबी का लास्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से धूल चटाई थी। आइए आपको बताते हैं रोमांच से भरपूर होने वाले इस मैच में आप किन 11 प्लेयर्स के साथ बेस्ट ड्रीम टीम बना सकते हैं।

तीन विकेटकीपर से बनेगी बात

विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट, हेनरिक क्लासन और ईशान किशन सबसे अच्छे विकल्प होंगे। सॉल्ट के लिए यह सीजन कमाल का रहा है। वहीं, क्लासन ने आखिरी मैच में जमकर तबाही मचाई थी और 28 गेंदों पर 47 रन ठोके थे। ईशान किशन को आप ग्रैंड लीग में कप्तान बनाने का रिस्क उठा सकते हैं।

3 बल्लेबाज रहेंगे असरदार

विराट कोहली को आप अपनी ड्रीम टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं। कोहली के लिए आईपीएल 2025 जबरदस्त रहा है। विराट 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। टिम डेविड को हमने दूसरे बल्लेबाज के तौर पर रखा है, क्योंकि इस सीजन आरसीबी की जर्सी में उन्होंने खासा प्रभावित किया है। अनिकेत वर्मा भी अपनी तूफानी बैटिंग के बूते आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

दो ऑलराउंडर होंगे काफी

क्रुणाल पांड्या और अभिषेक शर्मा बेस्ट ऑलराउंडर होंगे। अभिषेक ने पिछले मैच में बल्ले से खूब धमाल मचाया था और 20 गेंदों में 59 रन ठोक डाले थे। वहीं, क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी इस साल बेहतरीन रही है। इसके साथ ही क्रुणाल बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।

गेंदबाजों की तिकड़ी कराएगी मौज

भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और हर्षल पटेल की तिकड़ी को हमने अपनी ड्रीम टीम में रखा है। भुवी आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2025 में गजब की फॉर्म में दिखे हैं। वहीं, हर्षल पटेल ने लास्ट कुछ मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बढ़िया गेंदबाजी की है।

RCB vs SRH Dream Team

विकेटकीपर - फिल सॉल्ट, हेनरिक क्लासन, ईशान किशन बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), टिम डेविड, अनिकेत वर्मा ऑलराउंडर - क्रुणाल पांड्या, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, हर्षल पटेल


Topics: