RCB vs SRH Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में RCB का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 1 में ही जीत प्राप्त की है। 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। दूसरी ओर SRH को 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 अंकों के साथ टीम 5वें नंबर पर है।
विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 79.75 की औसत से 319 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ी है। RCB के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 6 मुकाबलों में 170 रन बना चुके हैं।