CSK vs RCB: चेपॉक के मैदान पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने वो कर दिखाया है, जो आईपीएल के 17 सीजन में अब तक नहीं हो सका था। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार महफिल लूट ले गए। रजत ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से चेपॉक में फैन्स का खूब मनोरंजन किया। वहीं, अंतिम ओवर में टिम डेविड ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर 22 रन ठोके।
रजत ने मचाया धमाल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल सॉल्ट और किंग कोहली ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। सॉल्ट ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 32 रन ठोके। वहीं, किंग कोहली 30 गेंदों पर 31 रन जड़े। देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन की धांसू पारी खेली। हालांकि, असली महफिल कप्तान रजत पाटीदार ने लूटी। रजत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों पर 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रजत ने 4 चौके और तीन छक्के जमाए। अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने एक चौके और तीन छक्के की मदद से 22 रन ठोके, जिसके बूते आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाने में सफल रही।
The rise of Rajat Patidar continues 📈
His first FIFTY of many as a #RCB skipper ❤️
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/I7maHMvZOk #TATAIPL | #CSKvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/FYtrJYV1H0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Innings Break ‼
Solid show with the bat by @RCBTweets 👏👏
They put up a target 🎯 of 1️⃣9️⃣7️⃣ for #CSK
Which way is this one going? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/ZUtXTDeSDi
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
आरसीबी ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर
चेपॉक के मैदान पर आरसीबी का यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सीएसके के खिलाफ आरसीबी का सबसे बड़ा स्कोर 205 रन है, जो उन्होंने साल 2012 में बनाया था। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से नूर अहमद का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 36 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, मथीशा पथिराना ने दो विकेट अपने नाम किए।