Rajat Patidar RCB: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रिटेन किया था। यही बल्लेबाज आगामी सीजन में आरसीबी टीम की तकदीर को पलटकर रख सकता है। घरेलू क्रिकेट में इस बैटर ने रनों का अंबार लगा दिया है। नाम है रजत पाटीदार। रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए रजत के बल्ले से एक और धांसू पारी निकली।
रजत भले ही शतक से चूक गए, लेकिन 92 रन की शानदार पारी से हर किसी का दिल जीत ले गए। रजत अगर इसी फॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बरकरार रखने में सफल रहे, तो आरसीबी की चांदी हो सकती है।
जमकर बोल रहा रजत का बल्ला
रजत पाटीदार का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब रग उगल रहा है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रजत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 9 पारियों में 61.14 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 428 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच फिफ्टी निकली थी। इसके बाद विजय हजारे में भी रजत का बल्ला खूब बोला।
Rajat Patidar in the last 16 innings in this domestic cricket season:
---विज्ञापन---76(36), 62(36), 68(40), 4(7), 36(16), 28(18), 66*(29), 82*(40), 55(33), 21*(15), 2(7), 2(3), 132*(137), 0(2), 92(142).
– INCREDIBLE, RAJAT PATIDAR. 🔥 pic.twitter.com/5m1PPN2NR1
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 25, 2025
बंगाल के खिलाफ रजत द्वारा खेली 132 रन की नाबाद पारी के खूब चर्चे भी हुए। रजत की यह धांसू फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी जारी है। मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 142 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रजत ने 11 चौके जमाए।
16 पारियों में 726 रन
रजत पाटीदार के लिए घरेलू क्रिकेट का यह सीजन लाजवाब रहा है। भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में इस सीजन खेली 16 पारियों में 726 रन ठोके हैं। इस दौरान रजत के बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले हैं। खास बात यह है कि मुश्किल परिस्थितियों में रजत काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं।
मैच की कंडिशंस के हिसाब से रजत ने अपनी बैटिंग शैली को भी बखूबी तब्दील किया है। अब बस आरसीबी टीम यही दुआ करेगी कि रजत इस फॉर्म को आईपीएल 2025 में भी इसी तरह बरकरार रखें। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन भी रजत ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था। उन्होंने 15 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 395 रन ठोके थे।