Rajat Patidar: 18 अप्रैल को आईपीएल 2025 में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। बारिश की वजह से ये मुकाबला 20 ओवर की बजाय 14 ओवर का खेला गया। इस मैच में रजत पाटीदार ने कमाल कर दिया। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि रजत ने इस मैच में केवल 23 रन बनाए थे। इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
रजत पाटीदार ने आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 30 पारियों में हासिल किया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 31 पारियों में 1000 रन बनाए थे। यानी अब रजत पाटीदार ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने यह कारनामा सिर्फ 25 पारियों में कर दिखाया था।
Bhuvi said : “Rajat Patidar has been very good. The best thing is that he’s been calm. That’s what we need, especially in this format because when you lose matches, the easy thing is to panic. And that’s not what he has done.”
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 18, 2025
इस मामले में रचा इतिहास
रजत पाटीदार ने इस मैच में अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल में 35 से ज्यादा की औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पाटीदार से पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो रजत ने अब तक खेले गए 7 मैच में औसतन बल्लेबाजी की है। आखिरी 5 पारियों में उन्होंने 23,25,64,12, 51 और 34 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल अंक तालिका में आरसीबी चौथे स्थान पर है। टीम ने खेले गए 7 मैच में 4 जीत और 3 हार दर्ज की है।