Kamran Khan IPL Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी तूफानी गेंदबाजी से जलवा बिखरने वाले गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके कामरान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुडबॉय आईपीएल लिखकर एक नोट शेयर किया। उन्होंने इसमें लिखा- जिस खेल से मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। इसने मुझे बहुत कुछ दिया। इस अवसर पर मैं सभी कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इसके साथ ही कामरान खान ने रॉयल्स को दिवंगत स्टार शेन वॉर्न को याद किया। उन्होंने आगे लिखा कि राजस्थान रॉयल्स के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया, फैमिली और अपने दोस्तों का मैं आभारी रहूंगा।
गुमनामी से निकलकर आए थे कामरान खान
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे कामरान खान की आईपीएल में एंट्री दिलचस्प अंदाज में हुई। उनके पिता लकड़ी काटने का काम करते थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कामरान खान को राजस्थान रॉयल्स ने गुमनामी से बाहर निकाला था। उन्हें आईपीएल के दूसरे सीजन के लिए साइन किया गया। टीम के कोचिंग निदेशक डैरेन बेरी ने उनकी प्रतिभा मुंबई में एक टी-20 टूर्नामेंट के दौरान देखी थी। खास बात यह है कि उनके पास तब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं था।
शेन वॉर्न ने दिया था ‘टॉरनेडो’ नाम
कामरान तब तक टेनिस-बॉल खिलाड़ी थे, लेकिन अप्रैल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में उन्होंने केप कोबरा के जस्टिन ऑनटोंग को अपनी घातक यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। इस गेंद ने सनसनी मचा दी। इसके बाद टीम के कप्तान शेन वॉर्न ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया। शेन वॉर्न ने उन्हें उनकी स्पीड की वजह से ‘टॉरनेडो’ यानी बवंडर नाम दिया था।