KKR Vs SRH Rahmanullah Gurbaz: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा। KKR ने 10 साल बाद फिर से ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता ने तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले टीम ने साल 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में KKR ने रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने मैच जिताऊ पारी खेली।
बीमार मां को छोड़कर आए थे
रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी बीमार मां को छोड़कर IPL खेलने के लिए भारत आए थे। फिल साल्ट के अपने देश वापस लौट जाने के बाद कोलकाता के पास सलामी बल्लेबाज के ज्यादा विकल्प नहीं थी। पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने बताया था कि वह बीमार मां को अफगानिस्तान में छोड़कर आए हैं। इस दौरान गुरबाज की काफी सराहना भी हुई थी।
मां ने कही थी बस एक बात
अब फाइनल जीतने के बाद गुरबाज से मां की सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि मां मैच देख रही होंगी। वह अब ठीक हैं। मैच से पहले मैंने मां से बात की थी। मैंने उनसे पूछा था कि आप क्या चाहती हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि कुछ नहीं बस जीतो। फिल साल्ट ने वास्तम में अच्छा खेला। मैं विश्व कप की तैयारी करना चाहता था। अगर साल्ट घायल हो जाते तब भी मुझे तैयार रहना था। मैंने अच्छी तरह से तैयारी की। जब आप दो महीने मेहनत करते हैं और ऐसा रिजल्ट आता है तो खुशी होती है।"