Prithvi Shaw Post: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ इन दिनों कुछ भी सही नहीं घट रहा है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने के बाद शॉ पर गाज गिरी है। सलामी बल्लेबाज को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद शॉ पूरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसे देखकर आपका भी दिल भर आएगा।
Instagram story of Prithvi Shaw.
---विज्ञापन---– Shaw has been dropped from the Mumbai squad for the Vijay Hazare Trophy after having such remarkable stats in List A 🙇 pic.twitter.com/mGoykOwuon
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
---विज्ञापन---
भावुक हुए पृथ्वी शॉ
मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस टीम में शॉ को जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। शॉ ने लिखा, “भगवान आप मुझे बताइए कि मेरे को अभी और क्या देखना है। 65 पारियों में 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन। क्या मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा भरोसा आप पर कायम रहेगा और उम्मीद करता हूं कि लोग अभी भी मेरे पर यकीन करेंगे, क्योंकि मैं कमबैक जरूर करूंगा। ओम साई राम।”
टी-20 टूर्नामेंट में रहे थे फ्लॉप
पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था। मुंबई की ओर से खेलते हुए शॉ ने 9 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 197 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में शॉ के बल्ले से एक भी फिफ्टी तक नहीं निकल सकी। यही वजह है कि विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए शॉ को इस बार टीम में मौका नहीं दिया गया है। शॉ खराब फॉर्म के साथ-साथ अपने बढ़ते वजन और फिटनेस से भी जूझ रहे हैं। इसके साथ ही शॉ के खिलाफ कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि वह अनुशासन में भी नहीं रहते हैं।
श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान
अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को विजय हजारे के लिए भी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी कैप्टेंसी से खासा प्रभावित किया था। इसके साथ ही उनका प्रदर्शन बल्ले से भी कमाल का रहा था। 8 पारियों में अय्यर ने 188 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 345 रन ठोके थे।