Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SRH vs LSG मैच में ईशान किशन ने 1 गेंद फेंकते ही रचा कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर के खास क्लब में हो गई एंट्री

Ishan Kishan: ईशान किशन ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी की और उनका शुमार खास क्लब में हो गया। वह डेविड वॉर्नर, एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

Ishan Kishan: 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन किया और एसएआरच को उसी के घर में ही रौंद दिया। खास बात ये रही कि ईशान किशन ने इस मैच में गेंदबाजी की और खास क्लब में उनकी एंट्री हो गई। ईशान इस मैच में केवल 1 गेंद फेंकते ही उन फेहरिस्त में शामिल हो गए, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में केवल और केवल 1 ही गेंद फेंकी है।

ईशान किशन के नाम जुड़ा बड़ा कारनामा

आईपीएल के लगभग हर मैच में कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई टूटते भी हैं। ईशान किशन के नाम बॉलिंग में भी एक कीर्तिमान जुड़ा। उन्होंने हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में हाथ अजमाया। लेकिन केवल 1 ही गेंद फेंक सके। लेकिन 1 गेंद फेंकते ही ईशान किशन ने खास क्लब में अपनी जगह बना ली। ईशान का नाम आईपीएल इतिहास के उन खिलाड़ियों में शुमार हो गया, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में केवल 1 ही गेंद फेंकी है। ईशान ने 1 गेंद में 4 रन खर्च किए थे। साल 2013 में सबसे पहले इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने साल 2013 में इस मैच में केवल 1 गेंद फेंकी थी। वहीं डेविड वॉर्नर भी एसआरएच के खिलाफ 2020 में ये कारनामा कर चुके हैं। अब ईशान की भी एंट्री इस खास क्लब में हो गई है। [poll id="78"]

आईपीएल इतिहास में केवल एक गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

खिलाड़ी का नाम विरोधी टीम स्थान वर्ष
एडम गिलक्रिस्ट मुंबई इंडियंस (MI) धर्मशाला 2013
डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दुबई 2020
यशस्वी जायसवाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वानखेड़े 2022
अथर्व तैदे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैदराबाद 2024
ईशान किशन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैदराबाद 2025*

बल्ले से फ्लॉप हुए ईशान

ईशान किशन ने पहले मैच में हैदराबाद की ओर से शतकीय पारी खेली थी। लेकिन दूसरे मैच में वह एलएसजी के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि गेंदबाजी में भी उन्हें केवल 1 ही गेंद करने का मौका मिला। ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने खोला राज, क्या था सनराइजर्स के खिलाफ प्लान?
   


Topics:

---विज्ञापन---