Shreyas Iyer Fined: पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के जश्न में भंग पड़ गया है। कप्तान श्रेयस अय्यर से मैच में हुई बड़ी गलती के लिए उन्हें बीसीसीआई ने सजा सुनाई है। अय्यर पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 साल रुपये का मोटा जुर्माना ठोका गया है। पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को चेपॉक के मैदान पर 4 विकेट से हराया। अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 72 रन की धांसू पारी खेली।
वहीं, प्रभसिमसन सिंह ने भी जोरदार अर्धशतक जमाया। पंजाब की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने सीएसके के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। चहल इस सीजन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
अय्यर पर लगा जुर्माना
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में अय्यर की कप्तानी और बैटिंग दोनों ही शानदार रही। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने सीएसके की पूरी टीम को 19.2 ओवर में 190 रनों पर ढेर किया। इसके बाद बल्लेबाजी में अय्यर ने धमाल मचाते हुए 41 गेंदों पर 72 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए। अय्यर ने प्रभसिमरन सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 36 गेंदों में 54 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान प्रभसिमरन ने 5 चौके और तीन सिक्स लगाए।
दूसरे नंबर पर पहुंची पंजाब
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में मिली छठी जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। पंजाब के अब 10 मैचों में 13 पॉइंट हो गए हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे हुए चार मैचों में से दो में जीत का स्वाद चखना होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। टॉप ऑर्डर में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दी है, तो कप्तान श्रेयस अय्यर भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। बतौर फिनिशर शशांक सिंह पिछले सीजन वाली फॉर्म इस बार भी बरकरार रखने में सफल रहे हैं।