Mirabai Chanu Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बुधवार का दिन दिल तोड़ने वाली खबर लेकर आया। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल से पहले ही अयोग्य करार दे दी गईं। उनका 100 ग्राम वजन कम आया। इससे वह मेडल के बेहद करीब आकर चूक गईं। अब भारत की स्टार एथलीट मीराबाई चानू से करोड़ों देशवासियों को उम्मीदें हैं। मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड हासिल कर कुल 202 किग्रा वजन उठाया था। उनसे इस बार गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। वह आज रात एक्शन में होंगी। आइए जानते हैं कि उनका मुकाबला कब होगा और इसे कहां देखा जा सकेगा।
इसी के साथ मीराबाई ने 2020 नेशनल चैंपियनशिप में स्नैच में 88 किग्रा और 2021 एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का वजन उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन किया था। मीराबाई समर ओलंपिक के इतिहास में सिल्वर मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। इससे पहले पीवी सिंधु देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। आज मीराबाई का मुकाबले पर करोड़ों नजरें टिकी हैं। मीराबाई चानू को 2018 में भारत सरकार की ओर से पद्म श्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Vinesh के साथ हुई है बड़ी साजिश, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के दावे से मचा हड़कंप
6 गोल्ड जीत चुकी हैं मीराबाई चानू
मीराबाई ने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था। वह इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2014 में सिल्वर जीत चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में उन्होंने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। बोगोटा कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में वह सिल्वर जीत चुकी हैं। मीराबाई के पास कुल 11 इंटरनेशनल मेडल हैं। इसमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है।