Paris Olympics 2024: 6 अप्रैल 1896 में पहली बार ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर आज तक इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। हर खेल प्रेमी को बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। हर चार साल में एक बार होने वाले इस आयोजन को पहले ओलंपियाड के नाम से भी जाना जाता था। ओलंपिक में स्विमिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेलों का दबदबा देखने को मिलता है। आज हम आपको ओलंपिक में खेले जाने वाले ऐसे 5 खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको नहीं पता होंगे।
रोलर स्पीड स्केटिंग
रोलर स्पीड स्केटिंग एक हाई-वोल्टेज खेल है जहां एथलीट लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफतार से स्केटिंग करते हैं। माना जाता है कि इस खेल की शुरुआत 1937 में इटली से हुई थी। टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्केटबोर्डिंग को शामिल किया गया था।
सर्फिंग को भी ओलंपिक खेलों में मान्यता दी गई है। टोक्यो 2020 में इसे ओलंपिक में शामिल किया गया था। ओलंपिक सर्फिंग का सपना एक हवाई दिग्गज और तीन बार के ओलंपिक फ्रीस्टाइल चैंपियन ड्यूक कहनामोकू की बदौलत साकार हुआ था।