---विज्ञापन---

खेल

विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर की मेजबानी को तैयार पाकिस्तान, शेड्यूल हुआ जारी

Pakistan News: हाल ही में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी। अब पाकिस्तान एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 14, 2025 20:13

Pakistan News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हुई थी, जिसमें भारत ने खिताबी जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद खास था, क्योंकि लगभग 29 साल बाद देश को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था। हालांकि, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा। टीम एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गई। अब पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका आने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और आईसीसी ने 14 मार्च को इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल जारी

महिला वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 6 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी 2 टीमों का चयन महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी-मेजबान पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 09 अप्रैल को लाहौर में पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि उसी दिन स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने होंगी। इसके अलावा 10 मार्च को बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मैच होगा।

---विज्ञापन---

 

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल

  1. 9 अप्रैल – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज
  2. 10 अप्रैल – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
  3. 11 अप्रैल – पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
  4. 13 अप्रैल – बांग्लादेश बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड
  5. 14 अप्रैल – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
  6. 15 अप्रैल – बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम थाईलैंड
  7. 17 अप्रैल – पाकिस्तान बनाम थाईलैंड और बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
  8. 18 अप्रैल – आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
  9. 19 अप्रैल – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और थाईलैंड बनाम वेस्टइंडीज

लाहौर में होंगे सभी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पाकिस्तान में आयोजित होने वाला दूसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे क्योंकि 24 अप्रैल तक वहां कोई भी पीएसएल मैच नहीं होगा है। PSL 2025 का आगाज 11 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा। वहीं, भारत पांचवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, और यह 2011 के बाद पहली बार होगा। साथ ही, 2016 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत में कोई ICC महिला टूर्नामेंट खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 14, 2025 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें