---विज्ञापन---

‘सानिया मिर्जा…सानिया मिर्जा…,’ फैंस की नारेबाजी से ट्रोल हुईं सना जावेद, शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंची थीं स्टेडियम

Sana Javed Angry Reaction On Chants of Sania Mirza Viral Video: सना जावेद शोएब मलिक को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं। पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान सना स्टेडियम में अपने दूसरे पति शोएब को चीयर कर रही थीं पर लोगों ने सानिया मिर्जा के नाम की नारेबाजी से उन्हें चिढ़ाया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 20, 2024 21:46
Share :
Pakistan Actress Sana Javed Angry Reaction Sania Mirza Chants PSL Match Shoaib Malik
Sana Javed Angry Reaction Sania Mirza Chants PSL Match (Image- News24)

Sana Javed Angry Reaction On Chants of Sania Mirza: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने पूर्व पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से खुला (एक प्रकार का तलाक) ले लिया था। इसकी जानकारी तब सामने आई जब शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली। इस शादी के बाद हर जगह शोएब और सना को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पाकिस्तान तक में लोगों को यह शादी पसंद नहीं आई। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ, कई सारे मीडिया ट्रायल्स हुए। पर पाकिस्तानी फैंस इससे खुश नहीं है यह फिर से तय हो गया। पीएसएल के दौरान जब सना जावेद शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंचीं तो उनको फैंस ने ट्रोल कर दिया।

सना जावेद को आया गुस्सा!

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सना जावेद स्टैंड से उतरकर वापस जा रही होती हैं, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस नारेबाजी करते हैं। इसमें फैंस सानिया मिर्जा…सानिया मिर्जा चिल्लाते नजर आते हैं। फिर इस पर सना उनकी तरफ देखते हुए गुस्से का रिएक्शन देती हैं। इसका वीडियो जमकर वायरल होने लगा है।

---विज्ञापन---

देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:-

अलग हुए सानिया-शोएब

टेनिस की दुनिया की स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। 13-14 साल बाद दोनों अलग हुए। शोएब ने इससे पहले आयशा के साथ पहली शादी की थी। सानिया मिर्जा उनकी दूसरी पत्नी थीं। अब सना जावेद से उन्होंने तीसरी शादी की। सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान मिर्जा भी है।

सना जावेद की भी दूसरी शादी

शोएब मलिक की जहां तीसरी शादी है। वहीं सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है। सना ने इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी। खबरों के मुताबिक दोनों ने 2020 में शादी की थी। जबकि 2023 में ही दोनों का तलाक हो गया था। लंबे समय से कई पाकिस्तानी शो में भी शोएब और सना साथ दिख रहे थे।

यह भी देखें:- तीसरी शादी के बाद Shoaib Malik का बड़ा रिकॉर्ड, Virat, Rohit, Babar सब पीछे

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 20, 2024 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें