---विज्ञापन---

PAK vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के हिस्से आई बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

PAK vs NZ: मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर ट्राई-नेशन सीरीज पर कब्जा जमाया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 14, 2025 22:12
Share :
new zealand cricket team

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान में अगले कुछ दिनों में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ट्राई-नेशन सीरीज पर कब्जा जमाया है। टीम ने फाइनल में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पांच विकेट से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ टीम ने भारत समेत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने जा रही सभी टीमों को कड़ा संदेश दिया है।

---विज्ञापन---

लैथम-मिचेल रहे कीवी जीत के हीरो

पाकिस्तान से मिले 243 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां टीम ने ओपनर विल यंग का विकेट जल्दी ही गंवा दिया। उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नशीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

इस दौरान कॉनवे ने 48 जबकि विलियमसन ने 34 रनों की पारी खेली। इस दोनों खिलाड़ियों के अलावा नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे डेरिल मिचेल ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी ने टीम की जीत आसान कर दी। मिचेल के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज, पाकिस्तान के बाबर आजम छूटेंगे पीछे

फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके बाबर आजम

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 242 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान सलमान अली आगा एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने क्रमशः 46 और 45 रन बनाए। इनके अलावा तैयब ताहिर ने 38 जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 29 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सका और यही वजह है कि टीम स्कोरबोर्ड पर इतने रन नहीं टांग सकी, जो कीवी बल्लेबाजों को टेंशन दे सके।

यह भी पढ़ें: WPL 2025: गुजरात की कप्तान का धमाका, लगा दी छक्कों की हैट्रिक, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ दी फिफ्टी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 14, 2025 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें