Northamptonshire, Siddharth Kaul: भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल अगले 3 काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे। प्रथम श्रेणी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो सिद्धार्थ ने 83 मैच की 141 पारियों में 284 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.45 की और इकॉनमी 3.06 की रही है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 16 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने नई शुरुआत के लिए खुशी जाहिर की है।
कौल ने जताई खुशी
कौल ने कहा, "मैं नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां आकर बहुत खुश हूं और टीम को गेम जीतने और प्रमोशल के लिए प्रयास करने में मदद करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मैं मैच में किसी भी स्थिति में अपने साथियों को जीतने में मदद करने के लिए अपनी पॉजिटिव माइंडसेट और अनुभव लाऊंगा।"
घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन
हेड कोच जॉन सैडलर ने कहा, "सिद्धार्थ कौल काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और टीम में शामिल होने पर बड़ा प्रभाव डालने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने भारत में अपना घरेलू सीजन खत्म कर लिया है, जहां उन्होंने कुछ अच्छी फॉर्म हासिल की है। उम्मीद है कि वह इसे हमारे साथ जारी रखेंगे।" कौल 10 मई को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के अगले गेम में शामिल हो सकते हैं।