Pakistan vs New Zealand 4th T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच माउंट माउंगानुई में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज में भी 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को 115 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 220 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिन ऐलन ने 20 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान फिन ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली थी। वहीं टिन सेफर्ट ने 22 गेंद पर 44 रन बनाए थे।
A big win at Bay Oval secures the KFC T20I series with a game to spare! Jacob Duffy (4-20) and Zak Foulkes (3-25) leading the way with the ball. The final match of the series is in Wellington on Wednesday. Catch up on all scores | https://t.co/Sb7zXV3OJW 📲 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/Qx9x2iu7Ur
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 23, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें;- KKR vs RCB: विराट कोहली की दीवानगी पड़ी महंगी!फैन को खानी पड़ी जेल की हवा
105 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के सामने चौथे टी20 मैच को जीतने के लिए 221 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान की टीम 16.2 ओवर में महज 105 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इरफान खान ने 24 रन बनाए।
New Zealand showed imperious form against Pakistan to secure an unassailable T20I series lead 👏#NZvPAK 📝: https://t.co/gP7u94l6Rh pic.twitter.com/kr57rvpPFz
— ICC (@ICC) March 23, 2025
जैकब डफी ने चटकाए 4 विकेट
न्यूजीलैंड की तरफ से काफी कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा फिन ऐलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: इतिहास रचने की दहलीज पर रवींद्र जडेजा, टूट जाएगा CSK के दिग्गज का रिकॉर्ड