MS Dhoni IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी के करियर को लेकर हमेशा अटकलें लगती हैं। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एमएस धोनी लगातार आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने पिछले साल 2023 में भी कप्तानी की और अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाया। पिछले सीजन के बाद वह घुटनों से परेशान दिखे और तुरंत बाद सर्जरी भी करवाई। मगर अब माही फिट हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी और अपने दोस्त की स्पोर्ट्स कंपनी का लोगो भी बल्ले पर लगाया हुआ था।
करीबी साथी ने खोला राज...
अब उनके उसी करीबी दोस्त परमजीत सिंह ने एमएस धोनी के फ्यूचर प्लान पर बयान दिया है। वैसे तो धोनी कब क्या फैसला लेंगे यह कोई भी नहीं जान सकता है। एमएस धोनी ने अचानक शादी की थी, अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ा था और अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब पिछले दो-तीन सालों से लगातार अटकलें लगती हैं कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? मगर हर साल धोनी कुछ अलग कर गुजरते हैं। ऐसा ही अब फिर से हो रहा है। मगर इन अटकलों को कुछ हद तक धोनी के दोस्त परमजीत ने विराम देने का काम किया है।
क्या बोले माही के करीबी दोस्त?
एमएस धोनी के करीबी दोस्त परमजीत सिंह ने पन क क्रिकेट से बात की और कहा,'चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अभी एक या दो आईपीएल सीजन खेलेंगे। 2024 का सीजन उनका आखिरी सीजन नहीं होगा। वह अभी काफी फिट हैं और आसानी से सीएसके के लिए खेल सकते हैं।' परमजीत सिंह एमएस धोनी के बचपन के दोस्त हैं और उन्हें करियर में आगे बढ़ाने में भी उनका अहम योगदान रहा है। हाल ही में उनकी कंपनी प्राइम स्पोर्ट्स का लोगो ही माही ने अपने बल्ले पर लगाते हुए अपने दोस्त को सम्मान दिया था।