Michael Vaughan Team India: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित की सेना कीवी टीम के आगे सीरीज के तीनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रही। इंडियन बैटर्स का प्रदर्शन पूरी सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन पर अब माइकल वॉन और वसीम अकरम ने मिलकर नमक छिड़कने का काम किया है। वॉन का कहना है कि स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर अब तो पाकिस्तान भी भारतीय टीम को पटखनी दे सकता है।
वॉन-अकरम ने छिड़का नमक
दरअसल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वसीम अकरम और माइकल वॉन कमेंट्री कर रहे थे। कमेंट्री के दौरान वॉन ने सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज होते हुए देखना चाहता हूं।” इस सुझाव की अकरम ने भी तारीफ करते हुए कहा, “यह यकीनन काफी बड़ा होगा। यह गेम और दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।” बातचीत के दौरान ही वॉन ने कहा कि स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर पाकिस्तान अब भारत को हरा सकता है। अकरम भी पूर्व इंग्लिश कप्तान की बातों की हां में हां मिलाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “टेस्ट में पाकिस्तान के पास भारत को स्पिन ट्रैक पर हराने का अच्छा चांस है। उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार झेलनी पड़ी।”
Raw emotions on display post a historic series win 🤩#INDvNZ | #WTC25 pic.twitter.com/QGpuRM35pe
— ICC (@ICC) November 3, 2024
---विज्ञापन---
2007 में खेली गई थी लास्ट सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच बिगड़े राजनीतिक माहौल की वजह से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भारत और पाकिस्तान की अब टक्कर देखने को मिलती है। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन करने की वकालत कर चुके हैं।
भारत को मिली शर्मनाक हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका रहा, जब भारतीय टीम को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में इस कदर की बुरी हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज के तीनों ही मैचों में इंडियन बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए।